पेड़-पौधे का महत्व | ped podho ka mahatva | Tree & plants

 प्रिय मित्रों आज के युग में  पेड़ पौधे हमारे लिए कितने जरुरी और महत्वपूर्ण है! यह बताने की जरुरत नहीं है  पेड़ पौधों का महत्व जानते हुए भी हम पेड़ पौधों के सरक्षण के बजाय उनका संहार कर अपने नवपीढी के लिए मुसीबतों खडी कर उनके भबिस्य के साथ खिलवाड़ नही कर रहे हैं |

||    पेड़-पौधे का महत्व    ||

important of trees and plants


धरती का सिंगार है ये ,
पशुओं का आहार है ये ,
वायु नीर से जीवन है
जीवन का आधार हैं ये !
धरती का श्रृंगार है ये |


शीतल छाया वायु सुहानी,
इनसे वर्षे  मेघा रानी!
प्यास बुझाते धरती की ये,
सरिता को उपहार है ये !
धरती का श्रृंगार है ये |


पंछी के ये रैन बसेरे,
खग के डेरे साझ सबेरे !
वन की गरिमा शैल सुहाने
गिरि के सिर का ताज है ये
धरती का श्रृंगार है ये |


जलवायु से मानव जीवन,
शीत छाव भी करते अर्पण !
वृक्ष मानव के पालनहार ,
कोई रोको इनका संहार!
धरती का श्रृंगार है ये |


मुश्किल जीना वृक्षों के बिन,
जीवक(जीवजंतु) का दुर्लभ है जीवन !
मत घटाओं वृक्षों को ,
पेड़ लगाओ जीवन को,
वायु का संचार है ये !
जीवन का आधार है ये |
धरती का श्रृंगार है ये | 


धरती का श्रृंगार है ये ,
पशुओं का आहार है ये ,
वायु नीर से जीवन है
जीवन का आधार है ये !
धरती का श्रृंगार है ये ||

©®देवसिंह गढवाली


एक टिप्पणी भेजें

Devendrasinghrawat484@gmail.com

और नया पुराने